Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोपोर, 18 दिसंबर(हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के बाहरी इलाके में शिवा गांव में उस समय दहशत फैल गई जब एक तेंदुए ने भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम सात की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने कहा कि जंगली जानवर आधी रात के दौरान शौकत अहमद डार की भेड़शाला में घुस गया और कई मवेशियों को मार डाला। उन्होंने कहा कि सात भेड़ें मौके पर ही मृत पाई गईं जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इस घटना से निवासियों में डर पैदा हो गया है जिन्होंने वन्यजीव विभाग से तेंदुए को और अधिक नुकसान पहुंचाने से पहले पकड़ने के लिए टीमें तैनात करने और क्षेत्र में पिंजरे लगाने की अपील की है।
इस बीच घटना के तुरंत बाद वन्यजीव विभाग की एक टीम गांव पहुंची और जंगली जानवर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता