टीएमसी चुनाव के चलते कानून व्यवस्था हेतू कोपरी पुलिस का रूट मार्च
मुंबई 18 दिसंबर ( हि.स.) । आने वाले ठाणे महानगर पालिका के आम चुनावों के मद्देनजर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोपरी पुलिस स्टेशन ने रूट मार्च निकाला। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने और किसी भी अनहोनी क
Kopri police root march for TMC election


मुंबई 18 दिसंबर ( हि.स.) । आने वाले ठाणे महानगर पालिका के आम चुनावों के मद्देनजर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोपरी पुलिस स्टेशन ने रूट मार्च निकाला। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करने और किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए यह एहतियाती कदम उठाया।

ठाणे पुलिस कमिश्नर आशुतोष डुंबरे के आदेश पर शहर में रूट मार्च निकाला जा रहा है। कोपरी पुलिस स्टेशन से शुरू हुआ यह रूट मार्च थानेकरवाड़ी, शिव मंदिर एरिया, भाजी मार्केट, हसीजा कॉर्नर, कपड़ा मार्केट, सिद्धार्थ नगर, शांतिनगर, बड़ा बंगला जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होते हुए कोपरी पुलिस स्टेशन पर समाप्त हुआ।

इस रूट मार्च में 6 पुलिस अधिकारी और 30 पुलिस कर्मी शामिल हुए। पूरे रूट पर पुलिस की मौजूदगी, अनुशासित मूवमेंट और सतर्कता ने बदमाशों को साफ चेतावनी दी, वहीं आम नागरिकों में पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ। चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए, अफवाह फैलाने, दंगे जैसे हालात बनाने या कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी भी इस मौके पर दी गई। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर निशिकांत विश्वकर ने कहा कि कोपरी पुलिस भविष्य में भी ऐसे रोकथाम के उपाय लागू करेगी।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध मामला दिखे तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा