Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के आगामी 20 दिसम्बर से कानपुर से खजुराहो के मध्य चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन में 8 के बजाय 12 कोच चलेंगे। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि जन प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस की मांग पर रेलवे ने कानपुर एवं खजुराहो तथा खजुराहो कानपुर के मध्य सुबह शाम चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन में कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। आगामी 20 दिसम्बर को कानपुर से शाम 4,20 बजे चलने वाली मेमू में 8 के स्थान पर 12 कोच चलाए जाएंगे। इसी तरह 21 दिसम्बर को तड़के खजुराहो से चलकर कानपुर जाने वाली पैसेंजर में 12 कोच होंगे और यह अब यह कोच नियमित रूप से चलाए जाएंगे। रेलवे के इस निर्णय का व्यापार मंडल ने स्वागत किया।
सुमेरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने बताया कि कानपुर खजुराहो पैसेंजर में कोच बढ़ाने का सीधा फायदा व्यापारियों को होगा और कानपुर जाने में बड़ी राहत मिलेगी अभी तक कोच कम होने पर भीड़ बढ़ने पर तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा