Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बेलगाम, 18 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक राज्य के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने सदन में बताया कि राज्य में पिछले तीन वर्षों में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के 12 मामले दर्ज किए गए हैं।
मंत्री परमेश्वर गुरुवार को यहां सुवर्णा सौधा में विधान परिषद सत्र के प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। भाजपा सदस्य सी.टी. रवि के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए गृहमंत्री परमेश्वर ने कहा कि वर्ष 2023 से 2025 की अवधि के दौरान जनता से मिली स्वतःस्फूर्त शिकायतों और शिकायतों के आधार पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के 12 मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने
सदन को बताया कि इन 12 मामलों में से 5 मामलों में अदालत में आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं। दो मामलों में 'बी' रिपोर्ट और एक मामले में 'सी' रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है। इसके अलावा तीन मामलों में जांच चल है और एक अन्य मामले में एफएसएल रिपोर्ट लंबित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा