Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। पशुपालन से जुड़े लोगों और डेयरी व्यवसाय में रुचि रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। कृषि विज्ञान केन्द्र, बलरामपुर के अंतर्गत संचालित प्रदर्शन डेयरी एवं गौशाला इकाई के पशुओं के विक्रय हेतु नीलामी का आयोजन किया जा रहा है।
कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह नीलामी 02 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे केंद्र परिसर में आयोजित की जाएगी। नीलामी में गौशाला इकाई में उपलब्ध विभिन्न पशु शामिल होंगे, जिनमें गाय, बछड़ा, बछिया और सांड शामिल हैं। ये पशु कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में वैज्ञानिक पद्धतियों से पाले गए हैं।
नीलामी में कैसे लें हिस्सा
नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कार्यालयीन समय के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर से सीधे संपर्क कर सकते हैं। वहां से उन्हें नीलामी की शर्तों, प्रक्रिया और अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
पारदर्शी प्रक्रिया, सभी के लिए खुला अवसर
कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित यह नीलामी पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत संपन्न की जाएगी। इसका उद्देश्य पशुपालकों और किसानों को उन्नत नस्ल के पशु उपलब्ध कराना तथा डेयरी गतिविधियों को प्रोत्साहन देना है। पशुपालन को आय का सशक्त माध्यम बनाने की दिशा में यह नीलामी कार्यक्रम किसानों और डेयरी संचालकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय