Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



झाड़ग्राम, 18 दिसंबर (हि.स.)।
डिजिटल लेन–देन और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर अपराधों की चुनौतियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। इन्हीं खतरों के प्रति युवाओं को सजग और सतर्क बनाने के उद्देश्य से बुधवार शाम झाड़ग्राम जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह कार्यक्रम झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज, कपगाड़ी सेवा भारती महाविद्यालय तथा संकरैल स्थित कुलटिकरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों के लिए आयोजित हुए। आयोजन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, झाड़ग्राम द्वारा उपभोक्ता मामले विभाग, झाड़ग्राम और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), झाड़ग्राम के संयुक्त सहयोग से किया गया। झाड़ग्राम जिले के साइबर अधिकारियों ने बुधवार देर शाम आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रमों की पुष्टि की।
जागरूकता सत्रों के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न स्वरूपों, वर्तमान में प्रचलित ऑनलाइन ठगी के तरीकों, फर्जी कॉल और लिंक से होने वाले नुकसान, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने के जोखिम तथा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, साइबर अपराध की स्थिति में त्वरित शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया और कानूनी सहायता के प्रावधानों से भी छात्रों को अवगत कराया गया।
वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल दुनिया में सुरक्षा केवल तकनीक से नहीं, बल्कि जागरूकता और सतर्कता से संभव है। छात्रों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि, कॉल या संदेश के प्रति तुरंत सतर्क हों और बिना सत्यापन के व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
आयोजकों के अनुसार, ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में साइबर सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार सोच विकसित करना लक्ष्य है, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें और समाज को भी साइबर अपराधों से बचाने में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता