आरओबी निर्माण के चलते जम्मूतवी–अजमेर रेलसेवा रहेगी प्रभावित
अजमेर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में दिल्ली–अंबाला रेलखंड के बाबरपुर और घरौंडा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 61 पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कारण अजमेर मंडल से संबंधित गाड़ी संख्या 12414, जम्मूत
जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 21 दिसम्बर से रेगूलेट रहेगी


अजमेर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में दिल्ली–अंबाला रेलखंड के बाबरपुर और घरौंडा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 61 पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कारण अजमेर मंडल से संबंधित गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी–अजमेर एक्सप्रेस निर्धारित तिथियों पर रेगुलेट होकर चलेगी।

रेल प्रशासन के अनुसार यह रेलसेवा 21 और 22 दिसम्बर, इसके बाद 1 और 2 जनवरी 2026, फिर 27, 28 और 29 जनवरी 2026 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने पर मोहरी–बजीदा जटां स्टेशनों के बीच लगभग एक घंटे तक नियंत्रित (रेगुलेट) रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष