डॉक्टर की अनुपस्थिति में घायल युवक ने तोड़ा दम, लोगों में आक्रोश
गुमला, 18 दिसंबर (हि.स.)। चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्‍टर नहीं रहने से दुुुुुर्घटना में घायल संजीत टोप्पो नामक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में जारी थाना क्षेत्र के डीपा असरो गांव के तीन युवक संजीत टोप्पो
डाक्टर की अनुपस्थिति में इलाज करती  नर्स


गुमला, 18 दिसंबर (हि.स.)। चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्‍टर नहीं रहने से दुुुुुर्घटना में घायल संजीत टोप्पो नामक युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में जारी थाना क्षेत्र के डीपा असरो गांव के तीन युवक संजीत टोप्पो (35), सुजीत लकड़ा उर्फ पैकरा (24) और बिमल मिंज (25) एक ही बाइक पर सवार होकर चैनपुर से अपने गांव की ओर जा रहे थे। तभी संत अन्ना उच्च विद्यालय के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को तत्काल चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर के नहीं होने से संजीत टोप्पो की मौत हो गई। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।

जानकारी के अनुसार रोस्टर के मुताबिक डॉ दीपशिखा किंडो की ड्यूटी थी, लेकिन वे किसी जरूरी काम से छुट्टी पर थी। उनकी अनुपस्थिति में डॉ प्रभात कुमार गौतम को अस्पताल में उपस्थित रहना था, लेकिन वे भी अपनी ड्यूटी से गायब थे। अस्पताल में केवल एएनएम मौजूद थी।

मौके पर ग्रामीण और परिजनों ने आरोप लगाया है कि पर्याप्त चिकित्सा सुविधा और डॉक्टर की सलाह नहीं मिलने से संजीत टोप्पो ने वहीं दम तोड़ दिया। मौत के बाद उसकी पुष्टि करने वाला भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। वहीं एएनएम ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुजीत और बिमल को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु