Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 18 दिसंबर (हि.स.)। एक्सएलआरआई (ज़ेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट) ने गुरुवार को दो प्रमुख पाठयक्रमों में प्रवेश की घोषणा की। ये कार्यक्रम वरिष्ठ पेशेवरों, नेतृत्वकारी भूमिकाओं में कार्यरत अधिकारियों और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र से जुड़े प्रबंधकों के लिए तैयार किए गए हैं। दोनों कार्यक्रम एक्सएलआरआई के वर्चुअल इंटरएक्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित होंगे, जिससे देश-विदेश के प्रतिभागियों को लचीले ढंग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
सीएक्सओ के लिए एडवांस्ड बिजनेस स्ट्रैटेजी में एक्जीक्यूटिव डिप्लोमा कार्यक्रम का तीसरा बैच उन अनुभवी पेशेवरों के लिए है, जिनके पास न्यूनतम 10 वर्षों का कार्य अनुभव है और जो शीर्ष नेतृत्व भूमिकाओं के लिए स्वयं को तैयार करना चाहते हैं। यह कार्यक्रम डिजिटल परिवर्तन, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, नियामकीय बदलाव और बढ़ती हितधारक अपेक्षाओं के दौर में रणनीतिक सोच और संगठनात्मक नेतृत्व को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक