Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 18 दिसंबर (हि.स.)। चाची की लगातार डांट-फटकार और नशेड़ी कहे जाने से परेशान भतीजे ने लूट की योजना बनाकर भतीजे ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। यह मामला जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही के मुगलजान टोले में 20 नवंबर की रात को हुई थी। शिक्षक दंपत्ति मृत्युंजय मेहता और उनकी पत्नी अनिता देवी को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना के 27 दिन की भीतर पुलिस ने इस घटना का उदभेदन करते हुए शिक्षक दंपति के भतीजे नीरज कुमार (19) और उसके साथी ओमप्रकाश सिंह उर्फ दीपक सिंह उर्फ दीपू (22) को गिरफ्तार किया है। दोनों कुकही गांव के ही रहने वाले हैं।
घटना में शामिल तीसरा आरोपित विक्की कुमार को औरंगाबाद पुलिस ने दो दिसंबर को एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में बताया कि नीरज को उसकी चाची अनिता देवी अक्सर इन्सल्ट करते रहती थी। नशीले पदार्थ का सेवन करने का आरोप लगाती थी। घटना के दिन 20 नवंबर को सबके सामने डांट डपट किया था। अक्सर डांट फटकार के कारण नीरज अपने साथी ओमप्रकाश से चाचा-चाची को सबक सिखाने की बात कहता था। 20 नवंबर की घटना से वह ज्यादा आक्रोशित हो गया था और उसने घर में घुसकर मारपीट करने की योजना बनायी। शुरूआत में ओमप्रकाश इसके लिए तैयार नहीं हुआ।
ओमप्रकाश का साथी विक्की उसके गांव आया था। विक्की आपराधिक मामले में शामिल रहा था। ओमप्रकाश ने विक्की की मुलाकात नीरज से करायी और घटना करने के बारे में बताया। उसने बताया कि ओमप्रकाश की बेटी की शादी होने वाली है। लूटपाट करने पर ज्वेलरी और नगद मिल सकता है। प्लानिंग के तहत नीरज, ओमप्रकाश, विक्की सहित 6 लोग मृत्युंजय प्रसाद मेहता के घर में घुसे और मारपीट करते हुए लूट को अंजाम दिया।
अनुसंधान के लिए हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था, जिसमें हुसैनाबाद अंचल निरीक्षक विनोद राम, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, दंगवार प्रभारी सोनू गुप्ता, हैदरनगर थाना से धन्नजय कुमार गोप, आशीष कुमार, हुसैनाबाद से मुकेश कुमार सिंह, रमन कुमार और सौरभ चौबे शामिल थे।
अनुसंधान के क्रम में 17 दिसंबर को पहले नीरज को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथी अपराधकर्मियों के बारे में जानकारी दी। लूटे गए एक मोबाइल फोन उसके घर से बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर उसी गांव के ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। ओमप्रकाश के बयान पर घटना में इस्तेमाल एक देशी कट्टा और दो जिंदा गोली उसके घर से बरामद हुई।
घटना में शामिल विक्की कुमार औरंगाबाद के खैरा एनटीपीसी के घूजा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ बिहार के एनटीपीसी खैरा थाना में चार और छतीसगढ के रामानुजगंज में एक आपराधिक मामला दर्ज है।
एसपी ने बताया कि विक्की को रिमांड पर लिया जायेगा और उससे पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि लूटी गयी ज्वेलरी, नगद सहित अन्य सामान कहां है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार