Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग संस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नव-निर्वाचित प्रदेश मंत्री प्रकाश टूटी के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सीसमारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि सुदूर आदिवासी क्षेत्र से निकलकर प्रदेश स्तर तक पहुंचना यह सिद्ध करता है कि स्पष्ट लक्ष्य और निरंतर परिश्रम से किसी भी ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने प्रकाश टूटी को विद्यार्थियों, विशेषकर आदिवासी समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समाजसेवी डॉ. डी.एन. तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में ऐसे छात्र नेताओं की आवश्यकता है जो शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को समान रूप से महत्व दें। बिरसा कॉलेज के प्रकाश प्रमाणिक ने संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय विद्यार्थियों के सम्मान को अन्य छात्रों के लिए प्रेरक बताया।
संस्थान की शिक्षिकाओं ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी शिक्षा और समाजसेवा को प्राथमिकता देने वाले व्यक्तित्व से विद्यार्थियों को सीख लेनी चाहिए। प्रकाश टूटी ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि खूंटी जिले के प्रत्येक विद्यार्थी के विश्वास का प्रतीक है। कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा