निरसा में प्रखंड स्तरीय किसान मेला आयोजित, किसानों को मिली तकनीकी जानकारी
धनबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर निरसा
सब्जियों के बारे में जानकारी लेते विधायक अरूप चटर्जी


धनबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर निरसा प्रखंड के बीडीओ इंद्रलाल ओहदार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

मेले में पूरे विधानसभा क्षेत्र से आए किसानों ने अपने द्वारा उगाई गई विभिन्न सब्जियों, पौधों और कृषि उत्पादों का प्रदर्शन किया। विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि की सही जानकारी दी जा रही है, ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके।

कार्यक्रम के अंत में किसानों को स्मृति पत्र व पुरस्कार दिए गए, साथ ही किसानों के हित और विकास पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा