युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने झोंगो पाहन से की मुलाकात, मंत्री ने किया सम्मानित
खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण संगा ने गुरुवार को एशियन यूथ पैरा गेम्स के मेडलिस्ट एवं जिले के गौरव तीरंदाज झोंगो पाहन से मुलाकात की और उन्हें भारत के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश और जिले का नाम र
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने झोंगो पाहन से की मुलाकात, कल्याण मंत्री ने किया सम्मानित


खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण संगा ने गुरुवार को एशियन यूथ पैरा गेम्स के मेडलिस्ट एवं जिले के गौरव तीरंदाज झोंगो पाहन से मुलाकात की और उन्हें भारत के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के बाद अरुण संगा झोंगो पाहन को लेकर कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से मिले। इस अवसर पर मंत्री ने झोंगो पाहन को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि की सराहना की।

इस दौरान अरुण संगा ने खूंटी जिले में खेल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें उचित सहयोग, संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने की है। कल्याण मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही खेल के क्षेत्र में आवश्यक पहल की जाएगी, ताकि खूंटी जिले से अधिक से अधिक खिलाड़ी राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। मौके पर प्रशिक्षक आशीष कुमार, दानिश अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा