होमगार्ड जवानों से अवैध वसूली मामला, जिला कमांडेंड ने शुरू की जांच
पलामू, 18 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस लाइन रोड स्थित गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड जवानों के डिजिटल आईडी कार्ड बनाने के नाम पर 300 रुपए अवैध लिए जाने के मामले में जिला कमांडेंड दीपक कुमार ने जांच शुरू कर दी है। गुरूवार को उन्होंने स्वयं जांच करने
जानकारी देते जिला कमांडेंड दीपक कुमार


पलामू, 18 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस लाइन रोड स्थित गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में होमगार्ड जवानों के डिजिटल आईडी कार्ड बनाने के नाम पर 300 रुपए अवैध लिए जाने के मामले में जिला कमांडेंड दीपक कुमार ने जांच शुरू कर दी है। गुरूवार को उन्होंने स्वयं जांच करने की बात कही और दोषी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को होमगार्ड जवानों से आइडी कार्ड बनाने के नाम पर 300 रुपए की अवैध वसूली की गई थी। खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आया और जिला कमांडेंड दीपक कुमार ने इस पर सफाई दी।

उन्‍होंने कहा कि पैसे लिए जाने की जानकारी उन्हें नहीं थी, हालांकि इतना जरूर पता था कि डिजिटल आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। मगर कितनी राशि ली जा रही है यह मुझे पता नहीं था। मुझे इसकी जानकारी मीडिया के जरिए हुई तो बिना देर किए हम यहां पहुंचे। अगर पैसे लिये गये हैं तो इस बात का वे स्वयं जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर किसी को बक्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने इसे लेकर आदेश भी दिया था कि जिसका मन है वे ही आईडी बनवाए, कोई जोर जबरदस्ती नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि हर होम गार्ड जवानों का बीमा भी कराया जा रहा है। उसमें भी उनकी खुद की राजामंदी होगी। इसमें भी कोई जोर जबरजस्ती नहीं है। जिन अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाये हैं कि कमान काटने के नाम पर पैसा वसूल किया जाता है यह सरासर गलत है। हो सकता है किसी के बहकावे में आकर ऐसा बयान दिया गया होगा।

मौके पर निरीक्षक सह कर्तव्य पदाधिकारी गौतम सागर ऋषि, कंपनी कमांडर जावेद इकबाल मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार