Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। संभव ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) में गुरुवार को शैक्षणिक एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को डीसीपीयू के कार्य और कमजोर वर्गों के संरक्षण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि डीसीपीयू किस प्रकार बाल संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता करता है, किन सेवाओं का लाभ जरूरतमंद बच्चे और परिवारों को मिलता है तथा इन सेवाओं तक आमजन कैसे पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाना की भूमिका, जिम्मेदारियों और मानव तस्करी की रोकथाम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में यह भी चर्चा की गई कि समाज के जागरूक नागरिक किस तरह सक्रिय परिवर्तनकर्ता (चेंज मेकर) बनकर मानव तस्करी, बाल शोषण एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सामूहिक प्रयास कर सकते हैं।
इस अवसर पर संभव ट्रस्ट की प्रिया कुमारी, अनिल कुमार और डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक उपस्थित रहे। वहीं डीसीपीयू की ओर से मोहम्मद अल्ताफ खान और उनकी टीम ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया, जबकि एएचटीयू थाना से एसआई फिलमनी टोप्पो ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा