एयर कंडीशनर के उपयोग में ऊर्जा-दक्ष विकल्प अपनाने की जरूरत : डीआरएम
धनबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सौर ऊर्जा सहित अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग, ऊर्जा-द
ऊर्जा संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद डीआरएम एवं धनबाद रेल मंडल के अन्य अधिकारी


धनबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सौर ऊर्जा सहित अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग, ऊर्जा-दक्ष तकनीकों के समावेशन और ट्रेन परिचालन एवं रेल परिसरों में ऊर्जा बचत की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी की गई।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने हरित कल के लिए ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान उन्होंने कहा कि एयर कंडीशनर के उपयोग में जिम्मेदार और ऊर्जा-दक्ष विकल्प अपनाने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि जहां संभव हो पुराने एसी को बीईई 5-स्टार रेटेड ऊर्जा दक्ष मॉडल से प्रतिस्थापित किया जाए और तापमान को अनुशंसित 24 डिग्री सेल्सियस पर बनाए रखा जाना चाहिए। मंडल रेल प्रबंधक कहा कि परिवार और मित्रों को भी ऊर्जा संरक्षण के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।

उल्‍लेखनीय है कि ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत धनबाद मंडल में रूफटॉप सोलराइजेशन को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि नवीकरणीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही सोलराइजेशन की चरणबद्ध योजना बनाकर विभिन्न रेलवे परिसरों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

धनबाद मंडल में वर्तमान में 1 एमडब्‍ल्‍यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाया जा चूका है एवं 4 एमडब्‍ल्‍यूपी क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में 1770 दक्ष सीलिंग पंखा (बीएलडीसी) लगाया जा चुका है और 2340 पंखा (बीएलडीसी) लगाने की प्रक्रिया जारी है।

इस अवसर पर मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा