Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध केंद्र सरकार की ओर से सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग के आरोप में जारी समन और कथित बेवजह दोषारोपण के विरोध में देशभर में भाजपा कार्यालय घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसी क्रम में गुरुवार काे खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार निरंकुश तरीके से शासन चला रही है और देश के गणमान्य व्यक्तित्वों की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यायालय में याचिका खारिज होने के बावजूद इस तरह की कार्रवाई लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है। ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़ा होकर तानाशाही मानसिकता का मुकाबला करेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोप, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष सहेंद्र महतो सहित रविकांत मिश्रा, शशिकांत होरो, ऋतुराज झा, कुणाल कमल कच्छप, प्रनीत तोपनो, जेम्स तोपनो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा