कोयल नदी में डूबने से बच्चे की मौत
पलामू, 18 दिसंबर (हि.स.)।पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनिया गांव के पास गुरुवार को कोयल नदी में डूबने से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान भजनिया गांव निवासी विष्णु कुमार के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करती पुलिस


पलामू, 18 दिसंबर (हि.स.)।पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनिया गांव के पास गुरुवार को कोयल नदी में डूबने से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान भजनिया गांव निवासी विष्णु कुमार के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विवेक अपने चचेरे भाई के साथ शौच के लिए कोयल नदी के किनारे गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में गिर गया। चचेरे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका।

विवेक को डूबता देख वह घर जाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मेहनत के बाद विवेक के शव को नदी से बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलने पर अंचल अधिकारी रणवीर कुमार, एसआई सुरेंद्र तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि विवेक का परिवार बहुत ही गरीब है। उसके पिता बाहर प्रदेश में मजदूरी करते हैं। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार