Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 18 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बिना एफआईआर के कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को परेशान किए जाने के विरोध में गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बीसफुटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय के पास प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष बिमला कुमारी ने किया।
धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। ईडी जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को झूठे मामलों में फंसाकर डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी न तो डरेगी और न ही झुकेगी।
धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया।
प्रदर्शन में पूर्व जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यानंद दुबे, रामदेव यादव, अलख निरंजन चौबे, सुरेश पाठक, मिथिलेश सिंह, गोपाल पासवान, रविन्द्र तिवारी, मुकेश सिंह,गोपाल त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता गोपाल सिंह,रंजन दुबे,अनिल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार