Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले के रनिया प्रखंड के डिंबुकेल गांव निवासी सीसीलिया गुड़िया का अपने परिवार से 61 वर्षों बाद मिलन भावुक घटना के रूप में सामने आया है। बताया जाता है कि सीसीलिया गुड़िया मात्र 14 वर्ष की आयु में किसी कारणवश अपने परिवार से बिछड़कर केरल पहुंच गई थीं, जहां उन्होंने अपने जीवन का एक लंबा और महत्वपूर्ण कालखंड एक अनाथ आश्रम में बिताया।
समय बीतने के साथ परिवार ने उनसे मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थी। इसी बीच अचानक यह जानकारी परिवार को मिली कि सीसीलिया गुड़िया केरल के एक अनाथ आश्रम में रह रही हैं। इस सूचना के बाद परिजनों ने पूरे मामले से तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने त्वरित संज्ञान लिया और सीसीलिया गुड़िया को सुरक्षित रूप से घर वापस लाने और उन्हें उनके परिजनों से मिलाने के लिए सार्थक पहल की। इस दौरान परिवार को आर्थिक सहयोग भी दिया गया। विधायक की सक्रिय भूमिका और प्रयासों के परिणामस्वरूप 61 वर्ष की उम्र में सीसीलिया गुड़िया अपने परिवार से पुनः मिल सकीं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वे केवल विधायक नहीं हैं, बल्कि क्षेत्र की जनता के घर के बेटे और भाई हैं। वे अपने विधानसभा क्षेत्र के हर परिवार का हिस्सा हैं और हर एक सदस्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता की खुशी में ही उनकी असली सफलता निहित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा