Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गिरिडीह, 18 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी धनबाद) की टीम ने गुरुवार को जमीन की दाखिल खारिज करने के एवज में बेंगाबाद अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव और सहयोगी (दलाल) मुकेश कुमार को रंगे हाथ छह हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी। बताया गया कि लक्ष्मी कुमारी बरनवाल की ओर से बेंगाबाद अंचल के मोतीलेदा गांव में जमीन खरीदी की गई थी। इसके दाखिल खारिज के लिए तमाम कागजातों के साथ आवेदन दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक मोतीलेदा में खाता नंबर 74 खेसरा 4045 रकबा 7.34 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी से मिलकर दाखिल खारिज से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद अंचल अधिकारी की ओर से संबंधित कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक सुरेंद्र यादव से मिलने को कहा गया। दाखिल खारिज के लिए सुरेंद्र यादव की ओर से 15000 रुपये की मांग की गई। गुरुवार को 6000 रुपये अंचल निरीक्षक के पास बैठे (दलाल) मुकेश कुमार की ओर से रिश्वत की पहली किश्त वादी को केमिकल लगे रुपये देते हुए रंगे हाथ पकड़ा। एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने सदल बल रंगे हाथ अंचल निरीक्षक सुरेंद्र यादव और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्हें अपने साथ वाहन में बिठाकर धनबाद ले गयी।
एसीबी की टीम के प्रखंड परिसर में पहुंचते ही पूरे महकमे में अफरातफरी की स्थिति बन गई। कई लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन छपेरिया