पुलिस ने जुआ खेल रहे 23 जुआरियों को किया गिरफ्तार
गुमला, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कामडारा पुलिस ने बुधवार की रातबकसपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जुआ खेल रहे 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी जुआरियों को गुरुवार को गुमला जेल भेज दिया गया। मामले में जानकारी देते हुये कामडारा क
गिरफ्तार जुआरी


गुमला, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कामडारा पुलिस ने बुधवार की रातबकसपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जुआ खेल रहे 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

सभी जुआरियों को गुरुवार को गुमला जेल भेज दिया गया। मामले में जानकारी देते हुये कामडारा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि बुधवार की रात मे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकसपुर सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग जुआ खेलवा रहे हैं। इससे आस पास के क्षेत्रों में हल्ला-गुल्ला हो रहा है और जुआरी एक-दूसरे को बरगला रहे हैं।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए देर रात कुछ लोगों को जुआ खेलते लोगों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपितों में राजु साहु (52), (पंकज कुमार साहु (23), अमित कुमार, संजीत कुमार चौधरी (54), रामनरेश सिंह (36), देवनाथ ओहदार (42), सुनील कुमार (45), मनीष कुमार राय (36), अनुप कुमार साहु (36), शत्रुघन गंझु उम्र (27 ), विनोद कुमार साहु (31), महेन्द्र कुमार साहु (34), अजित कुमार चौधरी (46 ), रामप्रसाद ओहदार (42), प्रदीप कुमार नाग (30), सुरज कुमार साहु (26), रितेश गौंझू (21), तुलराज कांशी उर्फ टुल्लु (54), धीरेन्द्र साह (34), भोला शर्मा (28), सुरज साहु (34 ), अजय शर्मा (29) और सरफराज आलम (40) का नाम शामिल है।

इस दौरान घटनास्थल पर जुआ खेलने का सामान (ताश) को जब्‍त कर लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु