Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम (सीएसटी) और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के तीन बदमाशों को धर—दबोचा है। जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से 22 लाख रुपये मूल्य के 31 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभीजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी गिरोह के सूरज महतो (30) और शेख सोबराती (30) को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित तेलमारी जिला साहिबगंज (झारखंड) के रहने वाले है। इसके अलावा इस वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बाहरी राज्यों से जयपुर आकर भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मोबाइल छीनने व चोरी करने की वारदात करते थे। चोरी किए गए मोबाइल संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों के माध्यम से बाहर भेजे जाते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश