Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। समाज में बढ़ते साइबर अपराध और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से फतेहाबाद पुलिस द्वारा लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो अपराधियों का महिमामंडन कर युवाओं को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं अथवा अपराध को अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ावा दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि इसी क्रम में पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम पर सक्रिय ‘303 रविपुजारी’ नामक आईडी को फॉलो करने वाले कुल 13 व्यक्तियों को गुरूवार को थाना भुना में तलब किया गया। पूछताछ के दौरान सभी व्यक्तियों ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम आईडी से उक्त अकाउंट को अनफॉलो व ब्लॉक कर दिया। साथ ही उनके बयान दर्ज किए गए तथा सोशल मीडिया से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तलब किए गए ये सभी फॉलोअर्स गांव भुना एवं गांव नहला के रहने वाले हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के मौजिज लोगों को भी उपस्थित कर युवाओं को सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृत्ति वाले अकाउंट्स से दूर रहने तथा सजग व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए जागरूक किया गया। मौजीजों से यह भी आग्रह किया गया कि वह अपने गांव व आसपास के क्षेत्र के युवाओं को इस विषय में समझाएं और सतर्क करें। फतेहाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपराध, अफवाह या असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा