Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सीतापुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय चुनका पुत्र दयाल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साइकिल से जा रहे चुनका को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद चुनका काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महमूदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma