Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा को आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स (आरसीएसआई) ने डबलिन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में मानद फेलशिप से सम्मानित किया है।
यह सम्मान प्रो. वर्मा के कई दशकों के दंत शिक्षा, शैक्षणिक नेतृत्व और उच्च शिक्षा प्रशासन में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। यह फेलोशिप दंत विज्ञान छेत्र के सदस्यों और डिप्लोमेट्स कॉन्फेरिंग समारोह के दौरान प्रदान की गई, जिसमें कई देशों के शिक्षाविद, स्वास्थ्य पेशेवर और स्नातक शामिल हुए थे।
इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रो. वर्मा ने कहा कि यह फेलोशिप उनकी शैक्षणिक यात्रा में एक मील के पत्थर की तरह है। उन्होंने कहा कि आयरलैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स का यह सम्मान अत्यंत विनम्रता से स्वीकार करता हूं। यह साथ में जुड़े सहयोगियों और संस्थानों के सामूहिक प्रयासों को दर्शाता है, और उच्च शिक्षा में निरंतर शैक्षणिक सहयोग और पेशेवर उत्कृष्टता के महत्व को मजबूत करता है।
उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता भारतीय शैक्षणिक नेतृत्व की बढ़ती वैश्विक जुड़ाव को दर्शाती है और अंतरराष्ट्रीय पेशेवर और शैक्षणिक मंचों पर भारतीय विश्वविद्यालयों की भूमिका भी दर्शाती है।
उल्लेखनीय है कि आरसीएसआई को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य और दंत शिक्षा के प्रमुख पेशेवर संस्थानों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी