गुवाहाटी स्टेशन पर विश्वस्तरीय रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री का उद्घाटन
गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा और स्टेशन अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने लामडिंग मंडल के अंतर्गत गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम एवं डॉरमेट्री सुविधाओं का
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री के उद्घाटन की तस्वीर।


गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा और स्टेशन अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने लामडिंग मंडल के अंतर्गत गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम एवं डॉरमेट्री सुविधाओं का व्यापक विकास किया है। उन्नत सुविधाओं का शुभारंभ पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ किया गया।

स्टेशन भवन के प्रथम तल पर स्थित रिटायरिंग रूम परिसर को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। इसमें कुल नौ रिटायरिंग रूम शामिल हैं, जिनमें सात दो-बेड वाले और दो पांच-बेड वाले कमरे हैं, साथ ही 12 बिस्तरों की एक डॉरमेट्री भी उपलब्ध है। विकास के तहत सभी कमरों को पूर्णत: वातानुकूलित किया गया है तथा बेहतर बेड, आकर्षक इंटीरियर और स्वच्छ वातावरण की व्यवस्था की गई है, जिससे यात्रियों को ठहरने के दौरान आधुनिक और आरामदायक अनुभव मिल सके।

यह पहल रेलवे के गैर-किराया राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि का माध्यम बनेगी। नए प्रबंधन मॉडल के तहत एनएफआर को आगामी पांच वर्षों की अनुबंध अवधि में लगभग 1.94 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है, जबकि रखरखाव, संचालन अथवा नवीनीकरण पर रेलवे को कोई व्यय नहीं करना पड़ेगा। यह पूर्व की आंतरिक व्यवस्था की तुलना में आय में उल्लेखनीय वृद्धि है।

रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री सेवाओं को खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आउटसोर्स किया गया है, जिसमें नवीनीकरण, उन्नयन, प्रबंधन और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी सेवा प्रदाता को सौंपी गई है। यह अनुबंध पांच वर्षों के लिए दिया गया है और सभी नवीनीकरण कार्य रेलवे पर किसी भी वित्तीय बोझ के बिना पूरे किए गए हैं। यह कदम भारतीय रेल के आधुनिकीकरण और यात्री-केंद्रित सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एनएफआर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश