Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुलमर्ग, 18 दिसंबर (हि.स.)। बारिश और हिमपात की संभावना को देखते हुए गुलमर्ग अधिकारियों ने तंगमर्ग-गुलमर्ग सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गुलमर्ग के उपजिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा जारी एक सलाह के अनुसार भारी वाहनों और बिना एंटी-स्किड चेन वाले सभी वाहनों को अगले आदेश तक इस मार्ग पर चलने से रोक दिया गया है। एसडीएम कार्यालय ने बताया कि यह कदम जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है क्योंकि आने वाले मौसम के कारण सड़क फिसलन भरी और खतरनाक हो सकती है। उन्होंने कहा कि बारिश या हिमपात शुरू होते ही ये प्रतिबंध लागू हो जाएंगे और मौसम की गंभीरता को देखते हुए आवश्यकतानुसार जारी रहेंगे।
चालकों और वाहन मालिकों से आग्रह किया गया है कि वे दुर्घटनाओं और यात्रा में बाधाओं से बचने के लिए सलाह का सख्ती से पालन करें। आदेश में चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएसएम कार्यालय ने बताया कि तंगमर्ग के तहसीलदार और तंगमर्ग और गुलमर्ग के स्टेशन हाउस ऑफिसर को निर्देश दिया गया है कि वे इस सलाह का अक्षरशः और भावना सहित कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता