गौरव गोगोई राजनीतिक भाषा नहीं समझते: बदरुद्दीन अजमल
- एआईयूडीएफ का फॉर्मूला नहीं माना तो कांग्रेस शून्य हो जाएगी: अजमल गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने एक बार फिर असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई पर तीखा हमला बोला है। अज
गौरव गोगोई राजनीतिक भाषा नहीं समझते: बदरुद्दीन अजमल


- एआईयूडीएफ का फॉर्मूला नहीं माना तो कांग्रेस शून्य हो जाएगी: अजमल

गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने एक बार फिर असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई पर तीखा हमला बोला है। अजमल ने कहा कि गौरव गोगोई को राजनीति की भाषा समझ में नहीं आती और वे असम की जमीनी राजनीतिक हकीकत से दूर हैं।

अजमल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने एआईयूडीएफ के राजनीतिक फॉर्मूले को स्वीकार नहीं किया तो आने वाले समय में पार्टी का असम में अस्तित्व समाप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के बिना सत्ताधारी दल को चुनौती देना संभव नहीं है, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इस सच्चाई को नजरअंदाज कर रहा है।

एआईयूडीएफ प्रमुख ने गौरव गोगोई पर पुनः कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके बयान राजनीतिक अपरिपक्वता को दर्शाते हैं और इससे विपक्ष कमजोर हो रहा है। अजमल ने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा एआईयूडीएफ की अनदेखी का सीधा फायदा सत्ताधारी दल को मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच गठबंधन को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश