हमीरपुर में घने कोहरे के चलते नेशनल व स्टेट हाईवे पर वाहनों की थमी रफ्तार
हमीरपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार काे शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है। सुबह से छाये घने कोहरे से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। कानपुर सागर नेशनल हाईवे तथा हमीरपुर जोल्हुपुर स्टेट हाईवे पर दृश्यता बेहद कम रही और वा
घने कोहरे के चलते नेशनल व स्टेट हाईवे पर रेंगते रहे वाहन


हमीरपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार काे शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है। सुबह से छाये घने कोहरे से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। कानपुर सागर नेशनल हाईवे तथा हमीरपुर जोल्हुपुर स्टेट हाईवे पर दृश्यता बेहद कम रही और वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर 20 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलने को मजबूर होना पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से लेकर शाम तक घना कोहरा और सर्द हवाएं चलती रहीं, जिससे लोग ठिठुरते नजर आए। शीतलहर के कारण यमुना पाथवे पर सुबह टहलने वालों की संख्या भी काफी कम रही। शाम होते-होते सर्दी और बढ़ गई, जिसके चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। शाम छह बजे से पहले ही बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसर गया। बढ़ती सर्दी के चलते गर्म कपड़ों की मांग में भी इजाफा हुआ है। सर्द हवाओं ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया और लोग पूरे दिन सर्दी से बेहाल रहे।

कोहरा छाए रहने से दिन में भी धूप के नहीं हुए दर्शनजिले के कुरारा में आसमान में छाए बादलों के चलते शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया। दिन भर सूर्य देव के दर्शन न होने से लोग आग के पास बैठे रहे। बुधवार रात से घना कोहरा छाए रहने से दिन में भी धूप के दर्शन नहीं हुए। वहीं शीत लहर बढ़ जाने से लोग दिन भर आग सेकते रहे। सर्द हवा चलने से शीत लहर का प्रकोप दिखाई दिया। बढ़ती सर्दी से जहां फसलों को राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा