जालुकबाड़ी में विद्यालय के मध्याह्न भोजन वाहन में अचानक लगी आग
गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)।जालुकबाड़ी इलाके में विद्यालयों के मध्याह्न भोजन परियोजना के तहत अक्षय पात्र ले जा रहे एक वाहन में अचानक आग लग गई। यह घटना आज अमीनगांव से जालुकबाड़ी की ओर आते समय पुराने सरायघाट पुल के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुस
जालुकबाड़ी में विद्यालय के मध्याह्न भोजन वाहन में  अचानक लगी आग


गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)।जालुकबाड़ी इलाके में विद्यालयों के मध्याह्न भोजन परियोजना के तहत अक्षय पात्र ले जा रहे एक वाहन में अचानक आग लग गई। यह घटना आज अमीनगांव से जालुकबाड़ी की ओर आते समय पुराने सरायघाट पुल के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन के चलते समय उसके अगले हिस्से, विशेषकर इंजन की ओर से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जालुकबाड़ी थाना को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जालुकबाड़ी पुलिस, यातायात पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान और संभावित दुर्घटना को टालना संभव हो सका।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वाहन में विद्युत या यांत्रिक खराबी के कारण आग लगी। इस आगजनी में वाहन के अगले हिस्से और इंजन को कुछ नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आग लगने की वजह से पुराने सरायघाट पुल पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। बाद में यातायात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर