चाय बागान में ड्रेनेज निर्माण कार्य शुरू, श्रमिकों में खुशी
सिलीगुड़ी, 18 दिसंबर (हि. स.)। नक्सलबाड़ी के मारापुर चाय बागान में लंबे समय से ड्रेन की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था। इससे एक ओर जहां पूरे चाय बागान क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही थी, वहीं दूसरी ओर बीमारियों का खतरा भी
चाय बागान में ड्रेनेज निर्माण कार्य शुरू, श्रमिकों में खुशी


सिलीगुड़ी, 18 दिसंबर (हि. स.)। नक्सलबाड़ी के मारापुर चाय बागान में लंबे समय से ड्रेन की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था। इससे एक ओर जहां पूरे चाय बागान क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही थी, वहीं दूसरी ओर बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया था।

इस समस्या को लेकर चाय श्रमिकों ने गत अगस्त महीने में 'आमार पाड़ा, आमार समाधान' कैंप में आवेदन किया था। आवेदन के बाद ही प्रशासन की पहल पर ड्रेनेज निर्माण का कार्य गुरुवार से कार्य कर दिया गया है।

ड्रेन निर्माण शुरू होने से चाय श्रमिकों में खुशी का माहौल है। उनका मानना है कि ड्रेन बन जाने से इलाके की स्थिति में सुधार होगा और चाय बागान में बीमारियों का प्रकोप भी कम होगा। मुख्यमंत्री की इस अभिनव परियोजना के तहत चाय श्रमिकों ने खुद अपनी समस्या को सामने रखा, जिसके बाद समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाया गया।

पंचायत समिति के अध्यक्ष ने भी बताया कि इस कार्य के पूरा होने से चाय श्रमिकों को बड़ी राहत मिलेगी और पूरे इलाके की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार आएगा। इस महीने के भीतर ड्रेन निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार