Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मेवाड़ के शाही परिवार की संपत्तियों के बंटवारे का विवाद उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है। विवाद उदयपुर स्थित सिटी पैलेस, एचआरएच होटल्स ग्रुप सहित अन्य संपत्तियों पर नियंत्रण का है। उच्चतम न्यायालय ने मेवाड़ शाही परिवार के सदस्यों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सभी याचिकाओं को दिल्ली उच्च न्यायालय ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।
याचिकाओं में महाराजा अरविंद सिंह मेवाड़ की वसीयत की वैधता को चुनौती दी गई है। एक याचिकाकर्ता उदयपुर के पूर्व महाराजा अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार से हैं। याचिकाकर्ता महाराणा भगवंत सिंह मेवाड़ के उत्तराधिकारी थे। उच्चतम न्यायालय में दायर एक याचिका पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दायर की है। लक्ष्मण सिंह मेवाड़ की ओर से बांबे उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को राजस्थान उच्च न्यायालय में ट्रांसफर करने की मांग की गई थी, जबकि दूसरी याचिकाकर्ता पद्मजा कुमारी परमार ने राजस्थान उच्च न्यायालय के जोधपुर बेंच में लंबित मामलों को बांबे उच्च न्यायालय ट्रांसफर करने की मांग की थी। अब दिल्ली उच्च न्यायालय इन याचिकाओं पर जनवरी 2026 में सुनवाई करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार /संजय
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा