Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी के नेतृत्व में पार्टी
बिहार में नई ऊंचाई प्राप्त करेगी।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने गुरुवार काे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संजय सरावगी का अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की कि वे कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं पूरी करेंगे और संगठन को सबके सहयोग से सुदृढ बनाएंगे।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के मात्र 28 दिनों के भीतर प्रदेश भाजपा को नया नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पांच बार के अनुभवी विधायक श्री सरावगी के अनुभव और उनकी कमर्ठता को जहाँ पार्टी ने सम्मान दिया, वहीं उनकी सफलता सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी