Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा में अग्निशामालय भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के तहत जी+3 संरचना वाले भवन, 125 केवीए जनरेटर सेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फायर हाइड्रेंट, अंडरग्राउंड आरसीसी टैंक एवं अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए 06 करोड़ 98 लाख 08 हजार 600 रुपये खर्च किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार काे यहां बताया कि रोसड़ा अग्निशामालय भवन निर्माण योजना से क्षेत्र में अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे अग्निशमन कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार पुलिस और अग्निशमन सेवा को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। गृह विभाग ने बिहार में यातायात प्रशिक्षण अकादमी बनाने की योजना को स्वीकृति प्रदान की है और अब समस्तीपुर जिलान्तर्गत 02 यूनिट के अग्निशामालय भवन, रोसड़ा के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल रोसड़ा बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा और अग्निशमन सेवा की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा- राज्य सरकार जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी