गोरखा वाहिनी-सह-अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र की स्थायी स्थापना के लिए 30 एकड़ भूमि के भू-अर्जन को स्वीकृति:सम्राट चौधरी
पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1 (गोरखा वाहिनी)-सह-अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र की स्थायी स्थापना एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए पटना जिले के नौबतपुर अंचल अंतर्गत मौजा-चर्रा
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पुलिस मुखयालय में्


पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि- बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1 (गोरखा वाहिनी)-सह-अतिरिक्त प्रशिक्षण केन्द्र की स्थायी स्थापना एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए पटना जिले के नौबतपुर अंचल अंतर्गत मौजा-चर्रा में 30 एकड़ भूमि के भू-अर्जन की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।

सम्राट चौधरी ने गुरुवार को यहां कहा कि इस योजना के चालीस करोड़ चौवन लाख इकतालीस हजार अड़तीस रुपये की राशि निर्धारित किया गया है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चिन्हित भूमि नौबतपुर मुख्यालय से लगभग 6.5 किलोमीटर की दूरी पर तथा बिहटा–सरमेरा मार्ग से सटी हुई है, जो रणनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त है।

उन्होंने कहा कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, गोरखा वाहिनी राज्य पुलिस बल की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जो संवेदनशील क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा और संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। वर्ष 2002 में गठित यह वाहिनी अब तक सीमित और अस्थायी संसाधनों में कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि नई भूमि पर स्थायी भवन, आवासन, परेड मैदान और प्रशासनिक ढांचे का निर्माण न केवल वाहिनी की कार्यक्षमता बढ़ाएगा, बल्कि पुलिसकर्मियों के मनोबल को भी सुदृढ़ करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी