Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नोएडा, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्व नगर में शीत लहर से निराश्रितों एवं असहायों को बचाने के लिए रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं का जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बीती रात बुधवार काे औचक निरीक्षण किया। वह सामुदायिक केंद्र सेक्टर डेल्टा-2 एवं परी चौक स्थित रैन बसेरों में पहुंची और व्यवस्थाओं काे देखा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्हाेंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में ठहरे प्रत्येक व्यक्ति को बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने कहा कि शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। सभी के लिए चारपाई या तखत पर ही गद्दे बिछाने की व्यवस्था की जाए तथा चादरें एवं कंबल साफ रहें। उन्होंने रैन बसेरों के आसपास की जा रही अलाव की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए अलाव नियमित रूप से जलाए जाएं और इसके लिए पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों एवं आसपास की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए, ताकि शीत ऋतु के दौरान किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित, स्वच्छ एवं सम्मानजनक आश्रय मिल सके। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित प्राधिकरण के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी