Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने थाना बगरू थाना इलाके में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से करीब 90 हजार रुपए नकद, 67 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, वाई-फाई राउटर, सेट-टॉप बॉक्स सहित बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अभीजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर बगरू थाना इलाके में एक फ्लैट में दबिश देकर सट्टा संचालन करने वाले सटोरिए सिद्धांता सोनी (30)निवासी चित्रकूट जयपुर,जयकुमार दौलानी (30) निवासी बड़ोदिया स्कीम सदर जयपुर हाल मालवीय नगर जयपुर,विजय भगतानी (22) निवासी शिप्रापथ जयपुर और अक्षय मनशानी (28) निवासी मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 67 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 सेट-टॉप बॉक्स, 2 वाई-फाई राउटर, 15 मोबाइल चार्जर, 2 माउस, 2 की-बोर्ड, 1 एलईडी टीवी तथा 90 हजार रुपए नकद बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी किराए के फ्लैट में रहकर ऑनलाइन माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे और सट्टे की लाइन भावेश और भानु शर्मा नामक व्यक्तियों से ली जा रही थी। जिनकी तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश