Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत कनेक्शन के आवेदकों को केबल टेस्टिंग शुल्क में बड़ी रियायत दी है। विगत कई वर्षों से परीक्षण शुल्क में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। यह पहला अवसर है जिसमें विद्युत केबल के परीक्षण शुल्क को इस स्तर तक कम कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाई गई है।
लघु उद्योग भारती, यूकोरी सहित प्रदेश के अन्य औद्योगिक संगठनों ने इस संबंध में राज्य सरकार से राहत की मांग की थी। जिस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए जयपुर डिस्कॉम ने बुधवार को एचटी एवं एलटी कनेक्शनों के लिए केबल टेस्टिंग शुल्क में 20 प्रतिशत से 62 प्रतिशत तक की राहत दी है। एचटी श्रेणी के कनेक्शन के लिए केबल की टेस्टिंग पर लगने वाला अधिकतम शुल्क 81 हजार 381 रूपए से घटा कर 55 हजार रूपये तथा एलटी श्रेणी के लिए अधिकतम केबल टेस्टिंग शुल्क 54 हजार 257 रूपये से घटाकर 20 हजार 750 रूपये किया गया है।
निगम के इस निर्णय का सर्वाधिक लाभ उन उद्यमियों, मॉल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आवासीय मल्टी स्टोरी बिल्डिंग आदि का विद्युतीकरण कराने वाले आवेदकों को होगा जो कनेक्शन के लिए स्वयं के स्तर पर केबल लगाते हैं। सुरक्षा के उद्देश्य से इन केबल का डिस्कॉम की सेन्ट्रल टेस्टिंग लैब में परीक्षण कराना अनिवार्य होता है। इसकी एवज में उनसे परीक्षण शुल्क लिया जाता है।
निगम ने अन्य राज्यों के डिस्कॉम्स का अध्ययन कर केबल चार्जेज को तर्कसंगत बनाया है। डिस्कॉम समन्वय फोरम की बैठक में लिए गए इस आशय के फैसले के क्रम में अधीक्षण अभियन्ता (निरीक्षण एवं भण्डार) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। एचटी कनेक्शन के लिए विद्युत केबल के टेस्टिंग शुल्क में न्यूनतम 8 हजार 300 रूपये से अधिकतम 26 हजार 381 रूपये तथा एलटी कनेक्शन के लिए विद्युत केबल के टेस्टिंग शुल्क में न्यूनतम 6 हजार 618 रूपए से 33 हजार 507 रूपये की कमी की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप