Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 18 दिसंबर (हि.स.)।भाकपा माले नगर इकाई द्वारा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र की 27 वीं स्मृति दिवस के मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर निगम के वार्ड नंबर. 02 में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने कॉमरेड मिश्र के सपनों को साकार कर उसके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की अपील की।
इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड विनोद मिश्र अमर रहे, साम्प्रदायिक-फासीवादी ताकतों मुर्दाबाद,कॉमरेड विनोद मिश्र के सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे आदि नारे लगा रहे थे।मौके पर पार्टी जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि कॉमरेड विनोद मिश्र ने शानदार गौरवशाली कम्युनिस्ट विरासत हमलोगों के हवाले किया। जिसको सभी साथी मिलकर आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।
उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की नई सरकार बनते ही यूपी मॉडल वाली बुलडोजर राज स्थापित करना चाह रही है। जिसे बिहार की आम आवाम बर्दाश्त नहीं करेगी और इस बुलडोजर राज के खिलाफ भाकपा माले संघर्ष तेज करेगी। मौके पर खेग्रामस राष्ट्रीय परिषद सदस्य विक्की राम, आरवाइए राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव, नगर सचिव वकील कुमार यादव, मो. यूनुस, अशोक कुमार यादव, प्रमोद साह, दशरथ भगत, ललन कुमार यादव, महेंद्र यादव, हरिबल्लभ मुखिया, जोगिंदर मुखिया, कमल किशोर यादव, मीना देवी, आशा देवी, रंजीत पासवान आदि कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार