Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद,18 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल हेराल्ड मामले में नाराज कांग्रेस नेताओं ने फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय घेरने का गुरुवार काे प्रयास किया गया। जिला व पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मंसूबों पर
पानी फेरते हुए उन्हें राेक लिया।
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मामले में अदालत से कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई राजनीतिक साजिश है। इससे नाराज कांग्रेस नेताओं ने आज बीजेपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की थी।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा के आवास पर पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बीजेपी कार्यालय घेराव करने के लिए निकले। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि दिल्ली के कोर्ट द्वारा ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार किया जाना इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस नेतृत्व को बेवजह परेशान किया जा रहा है। घेराव की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया।
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस फोर्स कांग्रेस नगर अध्यक्ष के आवास पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को कुछ दूर चलने के बाद आगे रोक लिया। पुलिस ने किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए नगर अध्यक्ष के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। नाराज
कार्यकर्ता कांग्रेस नगर अध्यक्ष के आवास के बाहर ही सड़क पर बैठ गये। इस मौके पर अर्चना राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष शकुंतला गौतम नजर नहीं आयी। शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा नें इस मामले में कुछ भीं कहने से मना कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar