मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज करेंगे हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव काशुभारंभ
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) द्वारा आयोजित हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव का जयपुर स्थित होटल मैरियट में शुभारंभ करेंगे। शर्मा हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा


जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) द्वारा आयोजित हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव का जयपुर स्थित होटल मैरियट में शुभारंभ करेंगे।

शर्मा हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉनक्लेव में राजस्थान की हरित अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन व ‘मेरी लाइफ-सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट‘ पोस्टर का विमोचन करेंगे। इस दौरान संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन आनंद कुमार व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष आलोक गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप