Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महोबा, 18 दिसंबर (हि.स.)।उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है ,जहां कोऑपरेटिव बैंक में अपनी कमाई जमा करने पहुंचे व्यापारी के रुपयों पर बैंककर्मी ने ही हाथ साफ कर दिया, जहां कैशियर ने डेढ़ लाख रुपयों में से एक हजार रूपये पार कर दिए, वहीं पूरा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बैंक कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल पूरा मामला जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र का है। जहां क्षेत्र के अजनर कस्बा निवासी जगतराज ने बुधवार को पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने मंगलवार को अपने बेटे और भतीजे को डेढ़ लाख रूपये देकर कोऑपरेटिव बैंक में जमा कराने भेजा था, जिसके लिए सौ -सौ की ग्यारह गड्डियां व दो सौ रूपये की दो गड्डियां गिनकर दी थीं। रुपयों को आरटीजीएस कराना था। जैसे ही रुपयों की गड्डियां और वाउचर बैंक कैशियर मोहित खरे को दिए तो उसने नोटों की एक गड्डी से कुछ रूपये निकाल कर कैलकुलर के नीचे रख दिए और सौ की गड्डी में दस नोट कम होने की बात बताई। जिसपर भतीजे ने घर पर पूरा पैसा गिनकर लाने की बात बताई तो बैंक कर्मी उल्टा धमकाने लगा।
जगतराज ने बताया कि जानकारी मिलने पर बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से सीसीटीवी फुटेज चैक कराने की मांग की। जिसके बाद फुटेज देखने पर बैंक कैशियर की पोल पुट्टी खुल गई और पूर्व में भी यह बैंक कर्मी कई बार ऐसा कांड कर चुका है। पूरा घटनाक्रम बैंक में तीसरी आंख सीसीटीवी में कैद हो गया।
गुरुवार को हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी