Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुर्शिदाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दक्षिण बंगाल सीमांत की 149वीं वाहिनी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मादक पदार्थ कोकीन की खेप जब्त की है। खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कुल 316 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ बताई जा रही है।
बीएसएफ की 149वीं वाहिनी की सीमाचौकी लवंगोला के जवानों को सूचना मिली थी कि ग्राम चर बिनपारा में एक व्यक्ति के घर में मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया है। इसके बाद जवानों ने कार्रवाई करते हुए इलाके में तलाशी अभियान चलाया। गांव के दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में घर और उसके आसपास के क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान घर से लगभग दो मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। पैकेट को खोलने पर उसमें कोकीन पाया गया। इस दौरान मौके से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बरामद मादक पदार्थ को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ जवान पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता के साथ लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। निरंतर निगरानी और रणनीतिक अभियानों के चलते तस्करी के कई बड़े प्रयासों को नाकाम किया जा रहा है। बीएसएफ सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर