Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 18 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गुरुवार को जिला कार्यालय में रायशुमारी नामक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व वर्तमान जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने किया। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रायशुमारी कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड, गीता बालमुचू सहित पूर्व जिला अध्यक्ष, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि और जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रदेश संगठन की ओर से अशोक शर्मा चुनाव प्रभारी और मनोज सिंह और जयलंदर कुमार पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे।
संगठनात्मक संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए जिले को दो भागों में विभाजित कर रायशुमारी की गई। चक्रधरपुर और मनोहरपुर क्षेत्र के लिए अलग से रायशुमारी हुई, जबकि जगन्नाथपुर, मझगांव और चाईबासा सदर क्षेत्र के लिए जिला अध्यक्ष पद को लेकर अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक