Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिम चंपारण (बगहा),18 दिसम्बर(हिं.स.)। बिहार में नेपाल सीमा से सटे पश्चिम चंपारण जिले के बंगहा में गुरुवार को बाल श्रम,बाल विवाह एवं बाल व्यापार को रोकने के लिए काम कर रही संस्था कवच परियोजना के 80 सदस्यीय परियोजनकर्मियों की टीम का प्रशिक्षण कार्यक्रम एलीफेंटा पीट रिसोर्ट्स में आयोजित किया गया है।
सेंटर डायरेक्ट गया के जेनरल सेक्रेट्री पी के शर्मा ने बताया की ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट (बैट) के सहयोग से बाल श्रम,बाल विवाह तथा बाल व्यापार को रोकने के लिए कवच परियोजना के द्वारा बिहार में काम किया जा रहा है। इसके तहत गया,जहानाबाद,मुजफ्फरपुर,सीतामढ़ी, दरभंगा एवं कटिहार में अदिति,सेंटर डायरेक्ट,एम एस बी एस और तटवासी समाज न्यास संस्था से जुड़े लोगों के द्वारा काम किया जा रहा है।
बिहार में बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल व्यापार को कैसे रोका जाए। इसके लिए इन सभी संस्था से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए लगभग 80 सदस्यों का टीम वाल्मीकि नगर पहुंची है। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेंटर डायरेक्ट संस्था के जेनरल सेक्रेट्री पी के शर्मा, तटवासी समाज न्यास के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कन्हैया प्रसाद सिंह, ब्रिटिश एशियन के अवजित डे तथा दिल्ली से आए प्रशिक्षक आजाद शत्रु एवं विजय कुमार द्वारा संस्था के सभी लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार के द्वारा घोषित नोडल विभाग जैसे शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज कल्याण,श्रम संसाधन,पंचायती राज विभाग के पदाधिकारियों एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज के पदाधिकारियों को अभिप्रेरित कर उनकी भूमिकाओं से अवगत करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी