Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अयोध्या, 18 दिसंबर (हि.स.)। अयोध्या के बाद कैरिबियन के दक्षिणी द्वीपीय देश त्रिनिदाद और टोबैगो में अब मिनी अयोध्या के रूप में बसा कर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन और एनआरआई प्रेम भंडारी ने यहां मीडिया काे दी।
गुरुवार को एनआरआई प्रेम भंडारी रामलला के दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे थे। उन्हाेंने बताया कि त्रिनिदाद में बनने वाले राम मंदिर के लिए अयोध्या में विराजमान रामलला की प्रतिमा से मिलती-जुलती होगी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए प्रभु श्रीराम की प्रतिमा पहले ही वहां पहुंच चुकी है। उन्हाेंने बताया कि मंदिर उत्तरी अमेरिका और कैरेबियाई देशों में रहने वाले राम भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र बनेगा। निर्माण परियोजना स्थानीय सरकार के सहयोग से संचालित होगी, जिसमें लगभग 40 हिंदू संगठन सहभागी हैं। मंदिर परिसर को ‘मिनी अयोध्या’ के रूप में विकसित कर भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा को वैश्विक पहचान दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय