Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार द्वारा अब तक दी गई सरकारी नौकरियों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,029 हो गई है, जो राज्य में पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने लोक सेवा भवन में आयोजित एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य विभाग के अंतर्गत चयनित 43 शहरी तकनीकी अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
इस अवसर पर डॉ. सरमा ने कहा कि युवाओं को सरकारी रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और सरकार लगातार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां कर रही है।
मुख्यमंत्री ने नव-नियुक्त अधिकारियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा देश और प्रदेश की जनता के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश