मुख्यमंत्री सरमा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों को मंजूरी
गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक सेवा भवन, दिसपुर के सम्मेलन कक्ष में असम मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य के विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल, भूमि आवंटन और सुरक्षा से जुड़े कई
मुख्यमंत्री सरमा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों को मंजूरी


गुवाहाटी, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक सेवा भवन, दिसपुर के सम्मेलन कक्ष में असम मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य के विकास, पर्यावरण संरक्षण, खेल, भूमि आवंटन और सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में मंत्रिपरिषद ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए राज्य स्वामित्व प्राथमिकता विकास निधि (ग्रामीण) के तहत बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) को 250 करोड़ रुपये जारी करने को स्वीकृति प्रदान की।

जैव विविधता संरक्षण के महत्व को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट ने ग्वालपाड़ा जिले में स्थित कुमारी बील (270 हेक्टेयर) और धामर बील (337 हेक्टेयर) को असम वन विनियमन अधिनियम, 1891 के प्रावधानों के तहत प्रस्तावित आरक्षित वन घोषित करने का निर्णय लिया।

कैबिनेट ने महिला टी-20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला दृष्टिहीन क्रिकेट टीम की सदस्य और असम की बेटी सिमु दास को खेल एवं युवा कल्याण निदेशालय के अंतर्गत शारीरिक प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया।

इसके अलावा धेमाजी जिले के करेंग चापोरी में सीआरपीएफ के नए ग्रुप सेंटर के निर्माण के लिए 607 बीघा सरकारी भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दी गई।

मिशन बसुंधरा के तहत कुल 308 परिवारों को भूमि आवंटन को भी कैबिनेट की स्वीकृति मिली।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिसंबर को शिलान्यास किए जाने वाले अमोनिया-यूरिया परियोजना के लिए आवश्यक भूमि आवंटन को भी मंजूरी प्रदान की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश