Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया, 18 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पूर्व क्रिकेटर अमन सिंह राजपूत और शरीम अकरम की स्मृति में एमएससीसी की ओर से आयोजित एएसआर कप सीजन छह के पहले सेमीफाइनल मैच में मुंगेर को हराकर आरा फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच अतुल इलेवन आरा और रुद्रा इलेवन मुंगेर के बीच खेला गया।आरा की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 15 अतिरिक्त रनों की सहायता से कुल 242 रन बनाए।आरा की ओर से सौरव लाला ने 23 गेंदों पर 56,रामू यादव ने 24 गेंदों पर 46,गोलू राइना ने 16 गेंदों पर 42 और एजाज ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाए।वहीं मुंगेर की ओर से नवनीत कांत सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 45 रन देकर 5 विकेट हासिल करने में सफल रहा।जबकि हर्षित ने 2 और अमित मंडल एवं रासबिहारी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 18.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 204 रन बनाए और इस तरह आरा ने 38 रनों से मैच जीत लिया।मुंगेर की ओर से आनंद सिंह ने 28 गेंदों पर 60,हर्षित 27 गेंदों पर 56,गोलू 17 गेंदों पर 36 और नोमान ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए।जबकि आरा की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हर्ष यादव रहे,जिन्होंने 31 रन खोकर 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहा।उत्कर्ष यादव ने 32 रन देकर 3,प्रियांशु 24 रन देकर 2 और प्रिंस सिंह 46 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे।हर्ष यादव की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।वहीं मुंगेर टीम के ऑनर एवं लद्दाख में पोस्टेड इंडियन आर्मी के जवान रोहित कुमार को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।मैच के अंपायर वेद प्रकाश और अमित रंजन थे।
मैच के आयोजक भास्कर सिंह ने बताया कि एएसआर कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को एमएससीसी फारबिसगंज और दो बार चैंपियन रहे सीवान जगजीवन हॉस्पिटल के बीच खेला जाएगा।मैच देखने के लिए मैदान में जहां हजारों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं,वहीं दो दो यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण के माध्यम से हजारों लोग घर बैठे टीवी पर मैच का आनंद ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर